shayari by FIROZALI shayari- dil ki baat shayari ke saath! This is a just a small collection of my shayri's written by ME.:-).through my HEART !!!!!:-):-):-):-)
Thursday, November 10, 2016
*मुस्कुराहट का महत्व*
*मनुष्य का अपना क्या है ?*
लाख टके की बात
मंजिल की भी हसरत थी और उससे महोब्बत भी थी,
Tuesday, November 8, 2016
खुप प्रेम करतो मि तुझ्यावर
Monday, November 7, 2016
मेरी मोहब्बत
मेरी मोहब्बत
उस पर ही बरसेंगी.. जो मेरा दिल जीतेगी …!!
अपने अभिमान से ज्यादा अपनों को सम्मान देगी। ।!!
हर हाल में साथ और दुविधा में भी होसला बढ़ा देगी। .!!
मेरी गलती पर नाराज़ होगी फिर गुस्से में मुस्करा देगी !!
मेरी मोहब्बत उस पर ही बरसेंगी.. जो मेरा दिल जीतेगी ..!!
ना आंधी ना बरसात में काम होगा। मेरा जो विश्वास उस पर होगा। .!!
नादान भले होगी वो पर अपनी बाते मुझे समझा देगी।!!
समझेगी मेरे हालात को और फिर उसमे जो मेरा साथ देगी।!!
उदास होगी और फिर हस्ते हुए मुझे भी रूला देगी।!
कुछ ऐसी होगी वो जो मेरा जीवन भर साथ देगी।!
मेरे दिलो दिमाग में जो रहेगी और मेरी ज़िन्दगी में जो खुराफात करेगी ।!!
दोस्तों ऐसी होगी तुम्हारी भाभी जो तुमको कभी भैया तो कभी देवर कहेगी। ।!!
ऐसी होगी मेरा दिल जीतेगी और जिसपे, मेरी मोहब्बत बरसेगी।!!
सुन्दर कविता.. हर रिश्ते के लिए
ये सुन्दर कविता.. हर रिश्ते के लिए
मैं रूठा, तुम भी रूठ गए
फिर मनाएगा कौन!
आज दरार है, कल खाई होगी
फिर भरेगा कौन!
मैं चुप, तुम भी चुप
इस चुप्पी को फिर तोडे़गा कौन!
बात छोटी को लगा लोगे दिल से,
तो रिश्ता फिर निभाएगा कौन!
दुखी मैं भी और तुम भी बिछड़कर,
सोचो हाथ फिर बढ़ाएगा कौन!
न मैं राजी, न तुम राजी,
फिर माफ़ करने का बड़प्पन दिखाएगा कौन!
डूब जाएगा यादों में दिल कभी,
तो फिर धैर्य बंधायेगा कौन!
एक अहम् मेरे, एक तेरे भीतर भी,
इस अहम् को फिर हराएगा कौन!
ज़िंदगी किसको मिली है सदा के लिए
फिर इन लम्हों में अकेला रह जाएगा कौन!
मूंद ली दोनों में से गर किसी दिन एक ने आँखें..
तो कल इस बात पर फिर पछतायेगा कौन!!