Thursday, November 10, 2016

*मुस्कुराहट का महत्व*

*मुस्कुराहट का महत्व*
-----------------
🌸_*अगर आप एक अध्यापक हैं और जब आप मुस्कुराते हुए कक्षा में प्रवेश करेंगे तो देखिये सारे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाएगी।_*
🌸_*अगर आप डॉक्टर हैं और मुस्कराते हुए मरीज का इलाज करेंगे तो मरीज का आत्मविश्वास दोगुना हो जायेगा।*_
🌸_*अगर आप एक ग्रहणी है तो मुस्कुराते हुए घर का हर काम किजिये फिर देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।*_
🌸_*अगर आप घर के मुखिया है तो मुस्कुराते हुए शाम को घर में घुसेंगे तो देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।*
🌸_*अगर आप एक बिजनेसमैन हैं और आप खुश होकर कंपनी में घुसते हैं तो देखिये सारे कर्मचारियों के मन का प्रेशर कम हो जायेगा और माहौल खुशनुमा हो जायेगा।_*
🌸_*अगर आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर अपने ग्राहक का सम्मान करेंगे तो ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से ही सामान लेगा।*
🌸_*कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराएं, देखिये उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।_*
🌸_*मुस्कुराइए,😊क्यूंकि मुस्कराहट के पैसे नहीं लगते ये तो ख़ुशी और संपन्नता की पहचान है।_*
🌸_*मुस्कुराइए,😊क्यूंकि आपकी मुस्कराहट कई चेहरों पर मुस्कान लाएगी।_*
🌸_*मुस्कुराइए,😊क्यूंकि ये जीवन आपको दोबारा नहीं मिलेगा।_*
🌸_*मुस्कुराइए,😊क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।”_*
🌸_*मुस्कुराइए ,😊क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है।”*_
🌸_*मुस्कुराइए,😊क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।”*_
🌸_*मुस्कुराइए,😊क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है”*
*और सबसे बड़ी बात*
_*🌸"मुस्कुराइए,😊क्योंकि यह मनुष्य होने की पहचान है। एक पशु कभी भी मुस्कुरा नही सकता।”*_
*_इसलिए स्वयं भी मुस्कुराए और औराें के चहरे पर भी मुस्कुराहट लाएं,_*
_*यही जीवन है।*_
_*आनंद ही जीवन है।।*_
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

*मनुष्य का अपना क्या है ?*

*मनुष्य का अपना क्या है ?*
*जन्म :-*     दुसरो ने दिया
*नाम  :-*     दुसरो ने रखा
*शिक्षा :-*    दुसरो ने दी
*रोजगार :-* दुसरो ने दिया और
*शमशान :-* दुसरे ले जाएंगे
तो व्यर्थ में घमंड किस बात पर करते है लोग 👏

     *अगर भूल से भी कभी आपको*
           *गर्व हो जाये की मेरे बिना तो*
     *यहाँ काम चल ही नहीं सकता..*
           *तब आप अपने घर की दीवारों पर*
     *टंगी अपने पूर्वजों की तस्वीरों की* 
           *तरफ देख लेना तथा सोचना की क्या*
     *उनके जाने से कोई काम रुका है...?*
           *जवाब आपको स्वतः ही मिल जायेगा*  
      *चौरासी लाख योनियों में,*
           *एक इंसान ही पैसा कमाता है।*
     *अन्य कोई जीव कभी भूखा नहीं मरा,*
           *और एक इंसान जिसका कभी पेट नहीं भरा !!*
      
   *🍁 जीवन का कड़वा सत्य 🍁*

लाख टके की बात

👍    लाख टके की बात    👌
 
    कोई नही देगा साथ तेरा यहॉं
  हर कोई यहॉं खुद ही में मशगुल है
 जिंदगी का बस एक ही ऊसुल है यहॉं,
         तुझे गिरना भी खुद है
       और सम्हलना भी खुद है..
तू छोड़ दे कोशिशें..
        इन्सानों को पहचानने की...!
यहाँ जरुरतों के हिसाब से ..
            सब बदलते नकाब हैं...!
अपने गुनाहों पर सौ पर्दे डालकर.
                 हर शख़्स कहता है-
    " ज़माना बड़ा ख़राब है।"

मंजिल की भी हसरत थी और उससे महोब्बत भी थी,

मंजिल की भी हसरत थी और उससे महोब्बत
भी थी,
ऐ दिल तुही बता उस समय कहा जाते
मुद्दत का सफ़र भी था और बचपन का वो
हमसफ़र भी था
चलते तो उससे बिछड़ जाते और रुकते तो
बिखर जाते,बस यु समझलो प्यास लगी थी
गजब की और पानी में जहर था,पीते तो भी
मरना था ना पीते तो भी मरना था,
हवा का रुख भी था और हवा बेरुखी भी थी
कभी हवा में बू भी थी तो कभी हवा बू थी,
बस यही दो लम्हे जिंदगी के हल ना हुवे
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब पुरे हुवे,
वक्त ने कहा थोडा सब्र होता और सब्र ने
कहा थोडा वक्त और होता,

Tuesday, November 8, 2016

खुप प्रेम करतो मि तुझ्यावर

 


खुप प्रेम करतो मि तुझ्यावर मला  वाऱ्यावर सोडू नकोस

सहमताने जमलेल तुझ माझ नात
एका गैरसमजामुळे तोडू नकोस ।।।

नाही जगु शकणार मी तुझ्याशिवाय मला असा
एकटयाला जगण्याच शाप देऊ नकोस ।।
अशी अबोल राहुन मला परखा करू नकोस ।।

कवीः-महेश ठाकुर

Monday, November 7, 2016

मेरी मोहब्बत

मेरी मोहब्बत

उस पर ही बरसेंगी.. जो मेरा दिल जीतेगी …!!
अपने अभिमान से ज्यादा अपनों को सम्मान देगी। ।!!

हर हाल में साथ और दुविधा में भी होसला बढ़ा देगी। .!!
मेरी गलती पर नाराज़ होगी फिर गुस्से में मुस्करा देगी !!

मेरी मोहब्बत उस पर ही बरसेंगी.. जो मेरा दिल जीतेगी ..!!
ना आंधी ना बरसात में काम होगा। मेरा जो विश्वास उस पर होगा। .!!

नादान भले होगी वो पर अपनी बाते मुझे समझा देगी।!!
समझेगी मेरे हालात को और फिर उसमे जो मेरा साथ देगी।!!

उदास होगी और फिर हस्ते हुए मुझे भी रूला देगी।!
कुछ ऐसी होगी वो जो मेरा जीवन भर साथ देगी।!

मेरे दिलो दिमाग में जो रहेगी और मेरी ज़िन्दगी में जो खुराफात करेगी ।!!
दोस्तों ऐसी होगी तुम्हारी भाभी जो तुमको कभी भैया तो कभी देवर कहेगी। ।!!

ऐसी होगी मेरा दिल जीतेगी और जिसपे, मेरी मोहब्बत बरसेगी।!!

सुन्दर कविता.. हर रिश्ते के लिए

ये सुन्दर कविता.. हर रिश्ते के लिए

मैं रूठा, तुम भी रूठ गए
फिर मनाएगा कौन!

आज दरार है, कल खाई होगी
फिर भरेगा कौन!

मैं चुप, तुम भी चुप
इस चुप्पी को फिर तोडे़गा कौन!

बात छोटी को लगा लोगे दिल से,
तो रिश्ता फिर निभाएगा कौन!

दुखी मैं भी और तुम भी बिछड़कर,
सोचो हाथ फिर बढ़ाएगा कौन!

न मैं राजी, न तुम राजी,
फिर माफ़ करने का बड़प्पन दिखाएगा कौन!

डूब जाएगा यादों में दिल कभी,
तो फिर धैर्य बंधायेगा कौन!

एक अहम् मेरे, एक तेरे भीतर भी,
इस अहम् को फिर हराएगा कौन!

ज़िंदगी किसको मिली है सदा के लिए
फिर इन लम्हों में अकेला रह जाएगा कौन!

मूंद ली दोनों में से गर किसी दिन एक ने आँखें..
तो कल इस बात पर फिर पछतायेगा कौन!!

ये चन्द पंक्तियाँ जिसने भी लिखी है खूब लिखी है

ये चन्द पंक्तियाँ जिसने भी लिखी है
खूब लिखी है
ग़लतियों से जुदा
तू भी नही,
मैं भी नही,
दोनो इंसान हैं,
खुदा तू भी नही,
मैं भी नही ... !
" तू मुझे ओर मैं तुझे
इल्ज़ाम देते हैं मगर,
अपने अंदर झाँकता
तू भी नही,
मैं भी नही " ... !!
" ग़लत फ़हमियों ने कर दी
दोनो मैं पैदा दूरियाँ,
वरना फितरत का बुरा
तू भी नही,
मैं भी नही...!!
➖➖➖➖➖
एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर
जाता है और भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर
भी पथ्थर ही रहते है ..!!
➖➖➖➖➖
एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये
अपनी सुन्दरता त्याग देती है.......
और वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए
अपनी माँ को त्याग देता है
➖➖➖➖➖
जीवन में हर जगह हम "जीत" चाहते हैं...
सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि "हार" चाहिए।
क्योंकि हम भगवान से "जीत"
नहीं सकते।
➖➖➖➖➖
धीमें से पढ़े बहुत ही अर्थपूर्ण है यह
मेसेज...
हम और हमारे ईश्वर,
दोनों एक जैसे हैं।
जो रोज़ भूल जाते हैं...
वो हमारी गलतियों को,
हम उसकी मेहरबानियों को।
➖➖➖➖➖
एक सुविचार
वक़्त का पता नहीं चलता अपनों के
साथ.....
पर अपनों का पता चलता है, वक़्त के
साथ...
वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,
पर अपने ज़रूर बदल जाते हैं वक़्त के
साथ...!!!
➖➖➖➖➖
ज़िन्दगी पल-पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है...
शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हँसते रहना...क्योंकि ये
ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है।
..