माँ भोर में उठती है
कि माँ के उठने से भोर होती है
ये हम कभी नहीं जान पाये
बरामदे के घोसले में
बच्चों संग चहचहाती गौरैया
माँ को जगाती होगी
या कि माँ की जगने की आहट से
शायद भोर का संकेत देती हो गौरैया
हम लगातार सोते हैं
माँ के हिस्से की आधी नींद
माँ लगातार जागती है
हमारे हिस्से की आधी रात
हमारे उठने से पहले
बर्तन धुल गये होते हैं
आँगन बुहारा जा चुका होता है
गाय चारा खा रही होती है
गौरैया के बच्चे चोंच खोले चिल्ला रहे होते हैं
और माँ चूल्हा फूंक रही होती है
जब हम खोलते हैं अपनी पलकें
माँ का चेहरा हमारे सामने होता है
कि माँ सुबह का सूरज होती है
चोंच में दाना लिए गौरैया होती है ।
माँ गौरैया होती है / गौरव पाण्डेय ❤️
shayari by FIROZALI shayari- dil ki baat shayari ke saath! This is a just a small collection of my shayri's written by ME.:-).through my HEART !!!!!:-):-):-):-)
Thursday, November 23, 2023
आज हम गांधी जी को भूल चुके हैं। आखिरी आदमी के
आज हम गांधी जी को भूल चुके हैं। आखिरी आदमी के प्रति ध्यान देने के उनके इशारे को हमने हवा में उड़ा दिया है। इसलिए ऐसे लोग समाज में बहुसंख्यक हैं। गरीब किसान कर्ज का बोझ सह न पाने के कारण आत्महत्या करते हैं। विकास के नाम पर किसानों को विस्थापित किया जाता है। स्त्रियों पर होने वाले बलात्कार और अन्य प्रकार के अत्याचारों की प्रचुरता है। दलितों पर हीनतम अत्याचार होते रहते हैं। राजनीति में अपराधियों की संख्या बढ़ती जा रही है, और हमारी संसदीय संरचना इसके प्रति चुप्पी साधे है। धन केंद्रित एक कृत्रिम संस्कृति शीर्ष पर है। गरीबों की स्थिति शोचनीय है।
शोर यूँही न परिंदों ने मचाया होगा
#WorldEnvironmentDay
शोर यूँही न परिंदों ने मचाया होगा
कोई जंगल की तरफ़ शहर से आया होगा
पेड़ के काटने वालों को ये मालूम तो था
जिस्म जल जाएँगे जब सर पे न साया होगा
~कैफ़ी आज़मी
शोर यूँही न परिंदों ने मचाया होगा
कोई जंगल की तरफ़ शहर से आया होगा
पेड़ के काटने वालों को ये मालूम तो था
जिस्म जल जाएँगे जब सर पे न साया होगा
~कैफ़ी आज़मी
Tuesday, November 21, 2023
इतके सभ्य भी मत होना
मेरे बेटे
कभी इतने ऊंचे मत होना
कि कंधे पर सिर रखकर कोई रोना चाहे
तो उसे लगानी पड़े सीढियां,
न कभी इतने बुद्धिजीवी
कि मेहनतकशों के रंग से
अलग हो जाए तुम्हारा रंग,
इतने इज़्ज़तदार भी न होना
कि मुँह के बल गिरो
तो आंखें चुराकर उठो,
न इतने तमीज़दार ही
कि बड़े लोगों की
नाफ़रमानी न कर सको कभी,
इतने सभ्य भी मत होना
कि छत पर प्रेम करते कबूतरों का जोड़ा
तुम्हें अश्लील लगने लगे
और कंकड़ मारकर उड़ा दो उन्हे
बच्चों के सामने से,
न इतने सुथरे ही
कि मेहनतकशी से कमाये गए कॉलर का मैल
छुपाते फिरो महफ़िल में,
इतने धार्मिक मत होना
कि ईश्वर को बचाने के लिए
इंसान पर उठ जाय तुम्हारा हाथ
न कभी इतने देशभक्त
कि घायल को उठाने को
झंडा जमीन पर न रख सको
कभी इतने स्थाई मत होना
कि कोई लड़खड़ाये तो
अनजाने ही फूट पड़े हंसी
और न कभी इतने भरे पूरे
कि किसी का प्रेम में बिलखना
और भूख से मर जाना लगने लगे गल्प।
पंक्तियाँ : कविता कादम्बरी
कभी इतने ऊंचे मत होना
कि कंधे पर सिर रखकर कोई रोना चाहे
तो उसे लगानी पड़े सीढियां,
न कभी इतने बुद्धिजीवी
कि मेहनतकशों के रंग से
अलग हो जाए तुम्हारा रंग,
इतने इज़्ज़तदार भी न होना
कि मुँह के बल गिरो
तो आंखें चुराकर उठो,
न इतने तमीज़दार ही
कि बड़े लोगों की
नाफ़रमानी न कर सको कभी,
इतने सभ्य भी मत होना
कि छत पर प्रेम करते कबूतरों का जोड़ा
तुम्हें अश्लील लगने लगे
और कंकड़ मारकर उड़ा दो उन्हे
बच्चों के सामने से,
न इतने सुथरे ही
कि मेहनतकशी से कमाये गए कॉलर का मैल
छुपाते फिरो महफ़िल में,
इतने धार्मिक मत होना
कि ईश्वर को बचाने के लिए
इंसान पर उठ जाय तुम्हारा हाथ
न कभी इतने देशभक्त
कि घायल को उठाने को
झंडा जमीन पर न रख सको
कभी इतने स्थाई मत होना
कि कोई लड़खड़ाये तो
अनजाने ही फूट पड़े हंसी
और न कभी इतने भरे पूरे
कि किसी का प्रेम में बिलखना
और भूख से मर जाना लगने लगे गल्प।
पंक्तियाँ : कविता कादम्बरी
Sunday, November 19, 2023
मुझे लगासरकार मेरा साथ देगी
मुझे लगा
सरकार मेरा साथ देगी
फॉर्म भरने के पैसे जुटाए
तो सेंटर इतना दूर धकेला
की पहुँचते-पहुँचते
ओवर-एज हो गया
ईश्वर तक पहुँचने के सारे साधन
जब मेरे बजट से बाहर हैं
सरकार कह रही है
मंदिर बन रहा है
ये तक नहीं कह सकता
अस्पताल बनवा दो
सत्ताईस की उम्र में मैं बूढ़ा हो रहा हूँ
फिर मुझे लगा
समाज मेरा साथ देगा
भागा-भागा गया उसके पास
एक अकेले व्यक्ति की तरह।
वर्षों की वार्तालाप के बाद
समाज ने मुझे लौटाया समाज को
एक भीड़ बनाकर
अंततः घर आया
लगा कोई साथ दे न दे
परिवार साथ देगा
दरवाज़ा खटखटाया
नहीं आई कोई आवाज़
सब सो गए
भाई, माँ, और पिताजी।
बाईस’ तक
वे मुझे जानते थे
‘सत्ताईस’ तक उन्हें एहसास था
मेरे ‘कौन’ होने का
मैं ‘तैंतीस’ पार कर चुका हूँ
अब वे मुझे नहीं जानते।
घर की चौखट पर
बैठे-बैठे मैं सोच रहा हूँ
मैं कौन हूँ?
इन तीन ‘संस्थाओं’ ने
मुझे कैसा प्रश्न दे दिया है।
सरकार मेरा साथ देगी
फॉर्म भरने के पैसे जुटाए
तो सेंटर इतना दूर धकेला
की पहुँचते-पहुँचते
ओवर-एज हो गया
ईश्वर तक पहुँचने के सारे साधन
जब मेरे बजट से बाहर हैं
सरकार कह रही है
मंदिर बन रहा है
ये तक नहीं कह सकता
अस्पताल बनवा दो
सत्ताईस की उम्र में मैं बूढ़ा हो रहा हूँ
फिर मुझे लगा
समाज मेरा साथ देगा
भागा-भागा गया उसके पास
एक अकेले व्यक्ति की तरह।
वर्षों की वार्तालाप के बाद
समाज ने मुझे लौटाया समाज को
एक भीड़ बनाकर
अंततः घर आया
लगा कोई साथ दे न दे
परिवार साथ देगा
दरवाज़ा खटखटाया
नहीं आई कोई आवाज़
सब सो गए
भाई, माँ, और पिताजी।
बाईस’ तक
वे मुझे जानते थे
‘सत्ताईस’ तक उन्हें एहसास था
मेरे ‘कौन’ होने का
मैं ‘तैंतीस’ पार कर चुका हूँ
अब वे मुझे नहीं जानते।
घर की चौखट पर
बैठे-बैठे मैं सोच रहा हूँ
मैं कौन हूँ?
इन तीन ‘संस्थाओं’ ने
मुझे कैसा प्रश्न दे दिया है।
हमारे समाज में ऐसे लड़के भी हैं
हमारे समाज में ऐसे लड़के भी हैं
जो अपनी बहनों के बोलने पे
तो बंदिश लगाकर रखते हैं,
मगर अपनी प्रेमिका से कहते हैं
कि वो अपने परिवार से बग़ावत करे।
जो अपनी बहनों के बोलने पे
तो बंदिश लगाकर रखते हैं,
मगर अपनी प्रेमिका से कहते हैं
कि वो अपने परिवार से बग़ावत करे।
प्रेम और शादी की सफलता
मैंने नहीं देखा है कभी पापा को
माँ के लिए गिफ्ट खरीदते देते हुए
और न ही
गुलाब के फूल को
माँ के बालों में सहेजते हुए
लेकिन मैंने देखा है पापा को
किचन में रोटियाँ बनाते हुए
और माँ की परवाह करते हुए
और मैंने जाना है
प्रेम की पूर्णता जताने से नहीं
बल्कि एक-दूसरे के लिए जीने से होती है
पंक्तियाँ : पिंकी गुगुप्त
माँ के लिए गिफ्ट खरीदते देते हुए
और न ही
गुलाब के फूल को
माँ के बालों में सहेजते हुए
लेकिन मैंने देखा है पापा को
किचन में रोटियाँ बनाते हुए
और माँ की परवाह करते हुए
और मैंने जाना है
प्रेम की पूर्णता जताने से नहीं
बल्कि एक-दूसरे के लिए जीने से होती है
पंक्तियाँ : पिंकी गुगुप्त
मैंने जाना है
मैंने नहीं देखा है कभी पापा को
माँ के लिए गिफ्ट खरीदते देते हुए
और न ही
गुलाब के फूल को
माँ के बालों में सहेजते हुए
लेकिन मैंने देखा है पापा को
किचन में रोटियाँ बनाते हुए
और माँ की परवाह करते हुए
और मैंने जाना है
प्रेम की पूर्णता जताने से नहीं
बल्कि एक-दूसरे के लिए जीने से होती है
पंक्तियाँ : पिंकी गुप्ता
माँ के लिए गिफ्ट खरीदते देते हुए
और न ही
गुलाब के फूल को
माँ के बालों में सहेजते हुए
लेकिन मैंने देखा है पापा को
किचन में रोटियाँ बनाते हुए
और माँ की परवाह करते हुए
और मैंने जाना है
प्रेम की पूर्णता जताने से नहीं
बल्कि एक-दूसरे के लिए जीने से होती है
पंक्तियाँ : पिंकी गुप्ता
Saturday, November 18, 2023
तुम्हारा मिलना
तुम्हारा मिलना
जैसे किसी बच्चे को
उसका मनपसन्द खिलौना मिल जाना
जैसे बारिश के बाद
मिट्टी की सौंधी खुशबू
जैसे शरद पूर्णिमा के
अमृतमयी चांद का दिख जाना
जैसे किसी नवविवाहिता के
मांग पर सुर्ख सिंदूर
जैसे किसी किशोरी को
उसके प्रेमी का पहला स्पर्श
महसूस होना
जैसे अमावस की रात
लाखो दियों का जगमगाना
जैसे माँ ने खुश होकर
बारम्बार चूम लिया हो माथे को
जैसे रेगिस्तान के मुसाफिर को
दिख गया हो जलस्त्रोत
जैसे श्रीकृष्ण का मुरली
के तानों की छेड़ देना
जैसे किसी बेजान जिस्म में
नई सांसो का प्रवाह होना
तुम्हारा मिलना
जैसे मेरे अस्तित्व का मिल जाना|
जैसे किसी बच्चे को
उसका मनपसन्द खिलौना मिल जाना
जैसे बारिश के बाद
मिट्टी की सौंधी खुशबू
जैसे शरद पूर्णिमा के
अमृतमयी चांद का दिख जाना
जैसे किसी नवविवाहिता के
मांग पर सुर्ख सिंदूर
जैसे किसी किशोरी को
उसके प्रेमी का पहला स्पर्श
महसूस होना
जैसे अमावस की रात
लाखो दियों का जगमगाना
जैसे माँ ने खुश होकर
बारम्बार चूम लिया हो माथे को
जैसे रेगिस्तान के मुसाफिर को
दिख गया हो जलस्त्रोत
जैसे श्रीकृष्ण का मुरली
के तानों की छेड़ देना
जैसे किसी बेजान जिस्म में
नई सांसो का प्रवाह होना
तुम्हारा मिलना
जैसे मेरे अस्तित्व का मिल जाना|
कुछ लोग इतना बच-बचकर जीते हैं
कुछ लोग इतना बच-बचकर जीते हैं
कि जिंदगी उन्हें छू भी नहीं पाती।
उनके पास असफल प्रेम की कोई कहानी नहीं होती
किसी के छूट जाने का मलाल नहीं होता।
हर दम कचोटने वाली कोई ख्वाहिश नहीं होती,
किसी से इतना गुस्सा भी नहीं कि
ऊपरवाले से एक कत्ल की इजाज़त मांग सकें।
किसी से इतना मोह भी नहीं कि
उसकी तकलीफ में अकेले में खूब रो लें।
इनके पास न कोई पागलपन का किस्सा होता है
न ही बदन और दिल पर किसी चोट का निशान।
बर्फ की तरह ठंडे लोग
बर्फ जैसे ही बिना आवाज़ किए चुपचाप पिघल जाते हैं।
बचते-बचाते जीते हुए एक दिन
ज़िंदगी के अहसास से ही बचकर मर जाते हैं।
कि जिंदगी उन्हें छू भी नहीं पाती।
उनके पास असफल प्रेम की कोई कहानी नहीं होती
किसी के छूट जाने का मलाल नहीं होता।
हर दम कचोटने वाली कोई ख्वाहिश नहीं होती,
किसी से इतना गुस्सा भी नहीं कि
ऊपरवाले से एक कत्ल की इजाज़त मांग सकें।
किसी से इतना मोह भी नहीं कि
उसकी तकलीफ में अकेले में खूब रो लें।
इनके पास न कोई पागलपन का किस्सा होता है
न ही बदन और दिल पर किसी चोट का निशान।
बर्फ की तरह ठंडे लोग
बर्फ जैसे ही बिना आवाज़ किए चुपचाप पिघल जाते हैं।
बचते-बचाते जीते हुए एक दिन
ज़िंदगी के अहसास से ही बचकर मर जाते हैं।
उदास लड़कों को खोजने के लिए
उदास लड़कों को खोजने के लिए
कोई मोहनजोदाड़ो जैसी खुदाई नहीं करनी पड़ती
दिख जाएंगे कहीं भी, कभी भी
उदास न दिखने की कोशिश करते हुए
मेट्रो या ऑटो की सवारी करते हुए
कभी देखते हुए आसमान को देर रात छत से
कभी गाँव को याद करते हुए
कभी पढ़ते-पढ़ते किसी पन्ने को मोड़कर
सोचते हुए कि स्याला ये तो अपनी कहानी है
कभी समझाते हुए दोस्त को
कि एक समय बाद
सब पटरी पर आ जाएगा
कभी लगाते हुए हिसाब
बहन की शादी के खर्च का
और भी बहुत जगह
दिख जाएंगे तुम्हें उदास लड़के
हँसते हुए, सिगरेट पीते हुए
उदासी छुपाने की कोशिश करते हुए
उदास लड़के।
कोई मोहनजोदाड़ो जैसी खुदाई नहीं करनी पड़ती
दिख जाएंगे कहीं भी, कभी भी
उदास न दिखने की कोशिश करते हुए
मेट्रो या ऑटो की सवारी करते हुए
कभी देखते हुए आसमान को देर रात छत से
कभी गाँव को याद करते हुए
कभी पढ़ते-पढ़ते किसी पन्ने को मोड़कर
सोचते हुए कि स्याला ये तो अपनी कहानी है
कभी समझाते हुए दोस्त को
कि एक समय बाद
सब पटरी पर आ जाएगा
कभी लगाते हुए हिसाब
बहन की शादी के खर्च का
और भी बहुत जगह
दिख जाएंगे तुम्हें उदास लड़के
हँसते हुए, सिगरेट पीते हुए
उदासी छुपाने की कोशिश करते हुए
उदास लड़के।
आजकल शहर की सड़कों पर माँगने का धन्धा चल रहा
आजकल शहर की सड़कों पर माँगने का धन्धा चल रहा है, आपने दिया तो ठीक वरना,भला बुरा सुनिए बेज्जत होइए ; कुछ लोग तो प्यार भी इसी तर्ज पर कर रहे हैं, आपने उनका औचक, मूर्खतापूर्ण प्रस्ताव स्वीकारा तो ठीक, वरना वो आप पर ताने कसेंगें लोगों के बीच आपको गिराना शुरू करेंगे
एक लड़की है जो
एक लड़की है जो
किसी से नहीं कहती अपनी बातें
जब मुश्किल में होती है तो रोक लेती है अपने आँसू
जब आता है उसके सामने एक लड़का तो
निकल आते हैं लड़की की आंख से आँसू
वो रोती है बिना कुछ बताए और
लड़का उसे सहलाता है बिना कुछ पूछें।
वो लड़का भी किसी से नहीं कहता अपनी बातें
जब मुश्किल में होता है तो दिखाता है साहस
जब आती है उसके सामने एक लड़की तो
नहीं दिखा पाता साहस, निकल पड़ते हैं आँसू
वो रोता है बिना कुछ बताए और
लड़की उसे सहलाती है बिना कुछ पूछें।
हर किसी के सामने नहीं निकलते ये आँसू
न ही रुकते है ये हर किसी के सामने
जिनमें भी दिखेगा थोड़ा सा अपनापन
उसके कंधे पर रखकर अपना सर
बिना कुछ बताए खूब रोएगा ये इंसान
और इस तरह निभायेंगे दो लोग
अपना अपनापन।
किसी से नहीं कहती अपनी बातें
जब मुश्किल में होती है तो रोक लेती है अपने आँसू
जब आता है उसके सामने एक लड़का तो
निकल आते हैं लड़की की आंख से आँसू
वो रोती है बिना कुछ बताए और
लड़का उसे सहलाता है बिना कुछ पूछें।
वो लड़का भी किसी से नहीं कहता अपनी बातें
जब मुश्किल में होता है तो दिखाता है साहस
जब आती है उसके सामने एक लड़की तो
नहीं दिखा पाता साहस, निकल पड़ते हैं आँसू
वो रोता है बिना कुछ बताए और
लड़की उसे सहलाती है बिना कुछ पूछें।
हर किसी के सामने नहीं निकलते ये आँसू
न ही रुकते है ये हर किसी के सामने
जिनमें भी दिखेगा थोड़ा सा अपनापन
उसके कंधे पर रखकर अपना सर
बिना कुछ बताए खूब रोएगा ये इंसान
और इस तरह निभायेंगे दो लोग
अपना अपनापन।
ये कितना बुरा है कि
ये कितना बुरा है कि
तुम्हे देखने के बेहिसाब बहाने हैं
छूने का एक भी नही
आज मेरे शहर में बारिश है
मैं भींग रही हूँ
तुम्हारे शहर भी हो तो
तुम भी भींगना
आसमान,
हमारे स्पर्श का साक्षी होगा।
~ राखी सिंह
तुम्हे देखने के बेहिसाब बहाने हैं
छूने का एक भी नही
आज मेरे शहर में बारिश है
मैं भींग रही हूँ
तुम्हारे शहर भी हो तो
तुम भी भींगना
आसमान,
हमारे स्पर्श का साक्षी होगा।
~ राखी सिंह
हम भूल जायेंगे इक रोज़;
हम भूल जायेंगे इक रोज़;
वो सारे बलिदान..
वो वात्सल्य..
जो वो बिना किसी शर्त ,
लुटा रहे हैं
खुले हाथो से
सिर्फ हमारी मुस्कान की खातिर
और हम खुदगर्ज,
शायद कह देंगे इक दिन
की आपने तो बस फ़र्ज़ निभाया
हम बस कृतघ्न बने,
दबे रहेंगे ताउम्र पितृऋृण तले..!
वो सारे बलिदान..
वो वात्सल्य..
जो वो बिना किसी शर्त ,
लुटा रहे हैं
खुले हाथो से
सिर्फ हमारी मुस्कान की खातिर
और हम खुदगर्ज,
शायद कह देंगे इक दिन
की आपने तो बस फ़र्ज़ निभाया
हम बस कृतघ्न बने,
दबे रहेंगे ताउम्र पितृऋृण तले..!
कित्ता और कुतिया
क्या लगता है मैं रुकूँगा
नही , असंभव।
क्या लगता है मैं झुकूँगा
नही , असंभव।।
कष्टों को खूँटी पर रखकर
सूर्य से नज़र मिलायेंगे ।
असि मनोबल की लेकर
रण-भूमि में भिड़ जाएंगे ।।
हम खुद से नौका बनाएंगे
और खुद ही पार लगाएंगे ।
अब उनसें क्या ही आस रखे
जो बाते सिर्फ बनाएंगे ।।
संघर्षो की आँधी में हम
अपना दीप जलाएंगे ।
तूफानों की क्या मजाल
जो जलते दीप बुझायेंगे ।।
रोकेंगी मुझकों आँधी क्या
मैं पर्वत बन टकराऊँगा।
बरसेगा मुझपर अम्बर क्या
मैं उसकों आँख दिखाऊँगा ।।
विघ्नों से नही डरने वाला
न हाथ खड़े करने वाला ।
पुरुषार्थ ही मेरा ईश्वर है
मैं स्वयं भाग्य लिखने वाला ।।
संघर्ष पथ बढ़ते चलूँगा
कर्म नीत करते चलूँगा।
हार मानूँगा नही
अहसान माँगूँगा नही ।।
पंक्तियां : चिंतन जैन
नही , असंभव।
क्या लगता है मैं झुकूँगा
नही , असंभव।।
कष्टों को खूँटी पर रखकर
सूर्य से नज़र मिलायेंगे ।
असि मनोबल की लेकर
रण-भूमि में भिड़ जाएंगे ।।
हम खुद से नौका बनाएंगे
और खुद ही पार लगाएंगे ।
अब उनसें क्या ही आस रखे
जो बाते सिर्फ बनाएंगे ।।
संघर्षो की आँधी में हम
अपना दीप जलाएंगे ।
तूफानों की क्या मजाल
जो जलते दीप बुझायेंगे ।।
रोकेंगी मुझकों आँधी क्या
मैं पर्वत बन टकराऊँगा।
बरसेगा मुझपर अम्बर क्या
मैं उसकों आँख दिखाऊँगा ।।
विघ्नों से नही डरने वाला
न हाथ खड़े करने वाला ।
पुरुषार्थ ही मेरा ईश्वर है
मैं स्वयं भाग्य लिखने वाला ।।
संघर्ष पथ बढ़ते चलूँगा
कर्म नीत करते चलूँगा।
हार मानूँगा नही
अहसान माँगूँगा नही ।।
पंक्तियां : चिंतन जैन
संघर्षो की ऑधी में हम
क्या लगता है मैं रुकूँगा
नही , असंभव।
क्या लगता है मैं झुकूँगा
नही , असंभव।।
कष्टों को खूँटी पर रखकर
सूर्य से नज़र मिलायेंगे ।
असि मनोबल की लेकर
रण-भूमि में भिड़ जाएंगे ।।
हम खुद से नौका बनाएंगे
और खुद ही पार लगाएंगे ।
अब उनसें क्या ही आस रखे
जो बाते सिर्फ बनाएंगे ।।
संघर्षो की आँधी में हम
अपना दीप जलाएंगे ।
तूफानों की क्या मजाल
जो जलते दीप बुझायेंगे ।।
रोकेंगी मुझकों आँधी क्या
मैं पर्वत बन टकराऊँगा।
बरसेगा मुझपर अम्बर क्या
मैं उसकों आँख दिखाऊँगा ।।
विघ्नों से नही डरने वाला
न हाथ खड़े करने वाला ।
पुरुषार्थ ही मेरा ईश्वर है
मैं स्वयं भाग्य लिखने वाला ।।
संघर्ष पथ बढ़ते चलूँगा
कर्म नीत करते चलूँगा।
हार मानूँगा नही
अहसान माँगूँगा नही ।।
पंक्तियां : चिंतन जैन
नही , असंभव।
क्या लगता है मैं झुकूँगा
नही , असंभव।।
कष्टों को खूँटी पर रखकर
सूर्य से नज़र मिलायेंगे ।
असि मनोबल की लेकर
रण-भूमि में भिड़ जाएंगे ।।
हम खुद से नौका बनाएंगे
और खुद ही पार लगाएंगे ।
अब उनसें क्या ही आस रखे
जो बाते सिर्फ बनाएंगे ।।
संघर्षो की आँधी में हम
अपना दीप जलाएंगे ।
तूफानों की क्या मजाल
जो जलते दीप बुझायेंगे ।।
रोकेंगी मुझकों आँधी क्या
मैं पर्वत बन टकराऊँगा।
बरसेगा मुझपर अम्बर क्या
मैं उसकों आँख दिखाऊँगा ।।
विघ्नों से नही डरने वाला
न हाथ खड़े करने वाला ।
पुरुषार्थ ही मेरा ईश्वर है
मैं स्वयं भाग्य लिखने वाला ।।
संघर्ष पथ बढ़ते चलूँगा
कर्म नीत करते चलूँगा।
हार मानूँगा नही
अहसान माँगूँगा नही ।।
पंक्तियां : चिंतन जैन
लड़कियाँ बख़ूबी जानती हैं
लड़कियाँ बख़ूबी जानती हैं किस पौधे को कितना पानी देना है। फिर भी सिर्फ़ दो मौक़े ऐसे होते हैं जब लड़कियाँ जाने-अनजाने में हद से ज्यादा पानी दे देती हैं। पहला, जब उन्हें लगे कि किसी पेड़ को सच में पानी की जरूरत है। दूसरा, जब किसी पौधे का फूल उन्हें पसंद आ जाए ।
पेड़ की प्यास में और पसंदीदा फूल के लगाव में लड़कियाँ भूल जाती हैं कि कहां पानी रोकना चाहिए था। वो भूल जाती हैं कि ज्यादा पानी देना भी खतरनाक हो सकता है। कुछ दिन अच्छे से खिलने के बाद पौधे धीरे-धीरे मुरझाने लगता हैं, लड़कियों की लाख कोशिशों के बाद भी जब पौधा सही नहीं होता तो लड़कियां इसका सारा इल्जाम अपने सर ले लेती हैं।
पौधों के सूखने पर लड़कियों को समझ आता है कि प्यासे को ज्यादा पानी पिलाने पर उसकी प्यास बढ़ भी सकती है और ज्यादा लगाव भी अलगाव का कारण बन सकता है। एक प्यासे की प्यास से और खूबसूरती के लगाव से लड़कियाँ बख़ूबी जान जाती हैं कि किस पौधे को कितना पानी देना है।
पेड़ की प्यास में और पसंदीदा फूल के लगाव में लड़कियाँ भूल जाती हैं कि कहां पानी रोकना चाहिए था। वो भूल जाती हैं कि ज्यादा पानी देना भी खतरनाक हो सकता है। कुछ दिन अच्छे से खिलने के बाद पौधे धीरे-धीरे मुरझाने लगता हैं, लड़कियों की लाख कोशिशों के बाद भी जब पौधा सही नहीं होता तो लड़कियां इसका सारा इल्जाम अपने सर ले लेती हैं।
पौधों के सूखने पर लड़कियों को समझ आता है कि प्यासे को ज्यादा पानी पिलाने पर उसकी प्यास बढ़ भी सकती है और ज्यादा लगाव भी अलगाव का कारण बन सकता है। एक प्यासे की प्यास से और खूबसूरती के लगाव से लड़कियाँ बख़ूबी जान जाती हैं कि किस पौधे को कितना पानी देना है।
Subscribe to:
Posts (Atom)