Thursday, November 23, 2023

शोर यूँही न परिंदों ने मचाया होगा

#WorldEnvironmentDay
शोर यूँही न परिंदों ने मचाया होगा
कोई जंगल की तरफ़ शहर से आया होगा

पेड़ के काटने वालों को ये मालूम तो था
जिस्म जल जाएँगे जब सर पे न साया होगा
~कैफ़ी आज़मी