Saturday, November 18, 2023

एक लड़की है जो

एक लड़की है जो
किसी से नहीं कहती अपनी बातें
जब मुश्किल में होती है तो रोक लेती है अपने आँसू
जब आता है उसके सामने एक लड़का तो
निकल आते हैं लड़की की आंख से आँसू
वो रोती है बिना कुछ बताए और
लड़का उसे सहलाता है बिना कुछ पूछें।

वो लड़का भी किसी से नहीं कहता अपनी बातें
जब मुश्किल में होता है तो दिखाता है साहस
जब आती है उसके सामने एक लड़की तो
नहीं दिखा पाता साहस, निकल पड़ते हैं आँसू
वो रोता है बिना कुछ बताए और
लड़की उसे सहलाती है बिना कुछ पूछें।

हर किसी के सामने नहीं निकलते ये आँसू
न ही रुकते है ये हर किसी के सामने
जिनमें भी दिखेगा थोड़ा सा अपनापन
उसके कंधे पर रखकर अपना सर
बिना कुछ बताए खूब रोएगा ये इंसान
और इस तरह निभायेंगे दो लोग
अपना अपनापन।