Saturday, November 18, 2023

आजकल शहर की सड़कों पर माँगने का धन्धा चल रहा

आजकल शहर की सड़कों पर माँगने का धन्धा चल रहा है, आपने दिया तो ठीक वरना,भला बुरा सुनिए बेज्जत होइए ; कुछ लोग तो प्यार भी इसी तर्ज पर कर रहे हैं, आपने उनका औचक, मूर्खतापूर्ण प्रस्ताव स्वीकारा तो ठीक, वरना वो आप पर ताने कसेंगें लोगों के बीच आपको गिराना शुरू करेंगे