Sunday, November 19, 2023

हमारे समाज में ऐसे लड़के भी हैं

हमारे समाज में ऐसे लड़के भी हैं
जो अपनी बहनों के बोलने पे
तो बंदिश लगाकर रखते हैं,
मगर अपनी प्रेमिका से कहते हैं
कि वो अपने परिवार से बग़ावत करे।