Saturday, November 18, 2023

उदास लड़कों को खोजने के लिए

उदास लड़कों को खोजने के लिए
कोई मोहनजोदाड़ो जैसी खुदाई नहीं करनी पड़ती

दिख जाएंगे कहीं भी, कभी भी
उदास न दिखने की कोशिश करते हुए
मेट्रो या ऑटो की सवारी करते हुए
कभी देखते हुए आसमान को देर रात छत से
कभी गाँव को याद करते हुए
कभी पढ़ते-पढ़ते किसी पन्ने को मोड़कर
सोचते हुए कि स्याला ये तो अपनी कहानी है

कभी समझाते हुए दोस्त को
कि एक समय बाद
सब पटरी पर आ जाएगा
कभी लगाते हुए हिसाब
बहन की शादी के खर्च का

और भी बहुत जगह
दिख जाएंगे तुम्हें उदास लड़के
हँसते हुए, सिगरेट पीते हुए
उदासी छुपाने की कोशिश करते हुए
उदास लड़के।